Axis Bank Digital Savings Account Opening 2023: दोस्तों, क्या आप भी अपना सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के बारे में बताऊंगा | दोस्तों, आज मैं बात कर रहा हूँ Axis Bank के बारे में जिसके तरफ से आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका हैं | इस बैंक में आप बिना बैंक गए अपने घर से ही ऑनलाइन के माध्यम से Digital Savings Account खोल सकते है | इसके लिए आपको ज्यादा कागजात की जरूरत नहीं होगी आप सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से खुद से घर बैठे अपना अकाउंट खोल सकते है |
अगर आप भी अपना Axis Bank Digital Savings Account खोलना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े | Axis Bank Digital Savings Account Opening से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से एक्सिस बैंक अकाउंट ओपनिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Axis Bank Digital Savings Account Opening 2023 Overview
Post Name | Axis Bank Digital Savings Account Opening |
Post Date | 16/08/2023 |
Post Type | Latest Blog |
Account Opening Mode | Online |
Account Type | Digital Savings Account |
Requirements | Aadhar Card + Pan Card |
Official website | https://leap.axisbank.com/ |
Axis Bank Digital Savings Account Opening
दोस्तों, अगर आप भी Axis Bank में खुद से ऑनलाइन के माध्यम से Axis Bank Digital Savings Account Opening के लिए आवेदन करके अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कही भी बाहर जाने की जरुरत नहीं हैं | आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अकाउंट खोल सकते हैं | इसके लिए आपको एक KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसे विडियो कॉल के माध्यम से किया जायेगा | अगर आप भी Axis Bank Digital Savings Account Opening करना चाहते है तो निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आप अपना Savings Account खोल सकते है |
Axis Bank Digital Savings Account Opening Liberty
- Flexibility to Maintain or Spend Rs. 25,000 per month
- Annual Benefits worth Rs. 15,000
- Flat 5% weekend cashback on Liberty Debit card accross Food, Entertainment, Shopping and Travel
- Grab Deals offer: Flat 10% cashback on Flipkart & Amazon.in
- Complimentary Instant Virtual Debit card on account opening
ऐसे करे अकाउंट ओपनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन
- Axis Bank Savings Account खोलने के लिए आपको सबसे पहले इस पोस्ट के Important Links सेक्शन में दिए गये For Account Opening के लिंक पर क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आयेगा |
- जहाँ पर आपको Account Opening के लिए Apply Now का लिंक मिलेगा |
- अब आपको उस लिंक पर क्लिक करना हैं |
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा |
- जहाँ आपको आपना पैन कार्ड और आधार कार्ड वेरीफाई करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा |
- जिसे आपको सही प्रकार से भरकर जमा कर देना है |
- इसके बाद आपको विडियो कॉल के माध्यम से KYC करवाना होगा |
- KYC पूरा होने के बाद आपका अकाउंट खोल दिया जायेगा |
- इस प्रकार से आप आसानी से Axis Digital Bank Savings Account खोल सकते है |
Axis Bank Digital Savings Account Opening 2023 Important Links
सारांश
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी Axis Bank Digital Savings Account Opening 2023 पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी Axis Bank Digital Savings Account Opening 2023 अच्छी लगी हो, तो आप इस like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |
Open Account | Click Here |
Official Website | Click Here |