[ad_1]
स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Top Villains In Bollywood Movies के बारे में. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक सूची प्रदान करेंगे, जिसमें बॉलीवुड के Top Villains Movies के नाम होंगे, जिन्होंने अपने किरदार को इतने बेहतरीन तरीके से निभाया की आज भी उन्हें याद किया जाता है. यह कोई ऐसे-वैसे विलन कैरेक्टर्स नहीं है. इन कैरेक्टर्स को देखकर आपका पसीना निकल जाएगा.
अगर आप अकेले में इन कैरेक्टर्स को देख ले, तो आपकी हालत खराब हो जाएगी. यह कैरेक्टर्स अपने आप में ही इतने दमदार हैं, कि यह हीरो के ऊपर भारी पड़ते हैं इन कैरेक्टर्स की तैयारी के लिए एक्टर्स ने अपनी पूरी जान लगा दी थी और तब जाकर ऐसी बेहतरीन विलन कैरेक्टर हमको देखने को मिले थे.
Table of Contents
ToggleAshutosh Rana in Sangharsh: Top Villains In Bollywood Movies
हमारे Top Villains In Bollywood Movies के इस श्रेणी में पहले नंबर पर आते हैं संघर्ष फिल्म के विलन लज्जा शंकर पांडे. इस कैरेक्टर को निभाया था बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार आशुतोष राणा ने, यह फिल्म वर्ष 1999 में आई थी. लीड रोल में अक्षय कुमार दिखे थे लेकिन, उनके कैरेक्टर के ऊपर भारी पड़ गया था यह विलन कैरेक्टर, क्योंकि जिस तरीके से इस खूंखार कैरेक्टर को आशुतोष राणा ने निभाया था, उसे देखकर कोई भी आसानी से डर जाएगा. आज भी यह फिल्म आशुतोष राणा के वजह से याद किया जाता है.
Nazuddin Siddiqui in Raman Raghav 2.0: Top Villains In Bollywood Movies
इस फिल्म में विलेन के कैरेक्टर में दिखते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जो की एक बार बेहतरीन अदाकार के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं, अब तक उन्होंने लगभग हर फिल्म में विलेन का रोल ही निभाया है. उनकी कुछ ही फिल्में ऐसी हैं जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है. वह विलेन के रूप में काफी जचते हैं. रमन राघव 2.0 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक साइकोपैथ की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं, जो कि लोगों को मारता हुआ दिखता है इस रोल को इतने बेहतरीन तरीके से नवाजुद्दीन ने निभाया की, आज भी इसको उन्हीं के वजह से याद किया जाता है.
Prashant Narayan in Murder 2: Top Villains In Bollywood Movies
फिल्म मर्डर 2 में इमरान हाशमी बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आते हैं, और जैकलीन फर्नांडिस उनकी गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आती है. इस फिल्म में मुख्य आकर्षण का केंद्र बने थे इस फिल्म के विलेन जो की एक साइकोपैथ रहता है. और लड़कियों को मार कर कुएं में फेंकना उसका एक मात्र कार्य रहता है. वह इस काम को इतने साइकोपैथ तरीके से अंजाम देता था, कि इसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस दमदार कैरेक्टर को निभाया था प्रशांत नारायण ने जो कि बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता है.
Nawazuddin Siddiqui in Badalapur: Top Villains In Bollywood Movies
इस फिल्म में विलेन की कैरेक्टर में नजर आते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जिन्होंने इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है जो की फिल्म में काम कर रही अभिनेत्री, और उसके छोटे बच्चे का कत्ल कर देता है. और इसी के इर्द-गिर्द घूमती है इस फिल्म की कहानी, और इसमें दमदार अभिनय से लोगों को चकित किया है नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने. इस विलन कैरेक्टर को देखकर कोई भी इसका दीवाना हो जाएगा.
Sanjay Dutt in Agnipath: Top Villains In Bollywood Movies
रितिक रोशन की अग्निपथ फिल्म में संजय दत्त ने विलेन की भूमिका निभाई थी. इस विलन का नाम फिल्म में कांचा चीना रहता है, जो की बेहद ही दरिंदा रहता है, और यह किरदार निभाने के लिए संजय दत्त ने काफी मेहनत की थी. उन्होंने महीनो तक इस किरदार को निभाने के लिए अपने बाल कटवा दिए थे और गजा होकर घूमते थे. इस फिल्म को देखने के बाद कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा.
[ad_2]
Source link